ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित रानीबाग के पास एचएमटी की खाली जमीन में एम्स की शाखा खोले जाने पर विचार किया जा रहा है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और एम्स के डायरेक्टर से भी बात की है, क्योंकि पहाड़ से मरीजों को हल्द्वानी लाया जाता है। ऐसे में एम्स की शाखा खुलने से उनको बेहतर इलाज मिल सकेगा। साथ ही जरूरत पड़ने पर उनको एयरलिफ्ट भी किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में उद्योग विभाग से बातचीत चल रही है। यदि यह जमीन किसी अन्य काम के लिए नहीं दी गई है, तो इसमें एम्स की शाखा खोले जाने पर काम किया जाएगा। ताकि कुमाऊं के मरीजों को इसका लाभ दिया जा सके।