संवाददाता, हल्द्वानी

हल्द्वानी – उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ ने परिवहन कार्यालय में कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान विभाग में वाहनों से संबंधित कई कार्य ठप रहे। कर्मचारियों का कहना है कि जून माह में रूद्रप्रयाग में हुई दुर्घटना के मामले में परिवहन विभाग के चार कर्मचारियों को निलंबित किया गया था। जिसमें दो मिनिस्ट्रियल व दो प्रवर्तन कर्मचारी शामिल हैं।

निलंबित किये गए कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर परिवहन कार्यालय में उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ और प्रवर्तन कर्मचारी संगठन परिवहन विभाग उत्तराखंड के सदस्य विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं।