हरिद्वार – आज पूरा देश कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं इस अवसर पर हरिद्वार के दिल्ली पब्लिक स्कूल (रानीपुर) में उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डीपीएस के प्रधानाचार्ये डॉ अनुपम जग्गा की उपस्थिति में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सदस्यों ने विजय दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि देश के लिए हमारे जो जवान कारगिल मे शहीद हुए थे उनको याद करते हुए 101 वृक्ष लगाए गए हैं।

