ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी (नैनीताल) – अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर गये आशा वर्कर और उनके संगठन ने हल्द्वानी के बुधपार्क में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने नारों के माध्यम से सरकार पर आक्रोश व्यक्त किया। आशा वर्करों का कहना है कि वेतनमान की विसंगतियों और स्थाईकरण को लेकर लंबे समय से सरकार से मांग करते हुए आ रहें हैं और सरकार की ओर से उन्हें आज तक आश्वासन पर आश्वासन दिये जा रहे हैं लेकिन उनकी मांगो को सरकार पूरा नहीं कर पा रही है। उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर आगे भी आन्दोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।

