हरिद्वार – 6 जुलाई को नई मण्डी झबरेडा निवासी गुलाब सिंह द्वारा आयुष, शिवांश निवासी झबरेडा, संकर अमोली, अवनीश लम्बदार, अंकुर निवासी कमेडा व अन्य के विरुद्ध घर में घुस कर गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से कई राउंड फायर करने के संबंध में थाना झबरेडा पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

क्षेत्र में इस प्रकार से ताबड़तोड़ फायरिंग करने की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह एवं सीओ मंगलौर विवेक कुमार को टीम गठित कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

जिस पर साक्ष्य की तलाश में निकली टीम द्वारा घटनास्थल से 07 खोखा कारतूस बरामद करते हुए घटनास्थल व आस पास गली मोहल्लौं एवं मुख्य मार्गो के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया जिससे बदमाशों द्वारा घटना में प्रयुक्त की गयी एक स्विफ्ट कार व एक स्विफ्ट डिजायर कार की महत्वपूर्ण जानकारी मिली।

आरोपियों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना को कारित करने में महकमा गैंग के सदस्यो की संलिप्तता प्रकाश में आई साथ ही घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण द्वारा दबंगई दिखाने व क्षेत्र में दहशत फैलने के उद्देश्य से अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर घटना व गोलीबारी का वीडियो वायरल कर कैप्शन में “मारी गोली रूडकी में जटोल रोड पर” लिखकर पोस्ट करने की भी जानकारी मिली।

झबरेड़ा पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस से रोशनाबाद हरिद्वार से घटना में शामिल 07 अभियुक्तों शिवांश पंवार, अवनीश, लक्की उर्फ गौरव, पंकज, नीशु, रोहित सैनी व अमन कुमार उर्फ भरोसी को धर दबोचा गया। जिनमें से अभियुक्त अमन व अवनीश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01-01 तमंचे व 02-02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

यह थी घटना की वजह

12 वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे शिवांश का अपने ही क्लास के अभिनव के साथ विवाद हो गया था व जिसको लेकर अभिनव और शिवांश एक दूसरे के खिलाफ इंस्टाग्राम में कमेंट व रील डाल रहे थे।

शिवांश के भाई आयुष जिसकी महकमा गैंग के सदस्यो के साथ दोस्ती है, जिसके कहने पर महकमा गैंग के सदस्यों ने अपने अन्य साथियों आयुष, अंकुर उर्फ चीता, शंकर अमोली व नितिन के साथ मिलकर अभिनव के घर पर जाकर उसके परिवार वालो के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी थी। जिससे आसपास क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई थी। घटना में प्रकाश में आए अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस टीम –
1- विवेक कुमार- क्षेत्राधिकारी मंगलौर
2- अंकुर शर्मा- थानाध्य़क्ष झबरेडा
3- उ0नि0 नीरज रावत- चौकी प्रभारी लखनौता
4- उ0नि0 रविन्द्र कुमार
5- हे0कानि0 रामवीर सिंह
6- कानि0 रणवीर सिंह
7- कानि0 बलेदव
8- कानि0 सुरेन्द्र
9- हे0कानि0 अशोक- एस0ओ0जी0 रूडकी