हरिद्वार – हरिद्वार के कनखल क्षेत्र निवासी विनोद भारद्वाज ने 19 जुलाई को थाना कनखल हरिद्वार व 20 जुलाई को ललित गुप्ता निवासी ज्वालापुर हरिद्वार, अंकित कुमार निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोरों द्वारा उपरोक्त की मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 597/2024 धारा 303 (2) BNS व मु0अ0सं0 598/ 2024 धारा 303(3) BNS व मु0अ0सं0 599/2024 धारा 303(3) BNS पंजीकृत किये गये।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत तत्काल अनावरण/वाहन बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था !

टीम ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एकत्र कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर
20 जुलाई को फैसल व मनब्बर उर्फ मुन्ना को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ नहर पटरी रेगुलेटर पुल के आगे से दबोचा।

जांच में इन्होंने बताया कि हम लोगों ने यह मोटरसाइकिल 40 पी0ए0सी0 के बाहर सडक के किनारे से रात मे चुरायी है। आरोपियों की निशांदेही पर पुरानी कांवड़ पटरी किनारे स्थित खण्डहर से 8 अन्य मोटरसाइकिलें सहित कुल 9 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

बरामदगी का विवरण –
1-मो0सा0 बजाज पल्सर रंग काला न0-Uk08AK-1375 (कोतवाली ज्वालापुर)
2-मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस सिल्वर कलर (कोतवाली ज्वालापुर)
3-मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस रंग काला (कोतवाली ज्वालापुर)
4-हीरो स्प्लेंडर
5-मो0सा0 हीरो स्प्लेंडर रंग
6-मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस रंग
7-मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर
8-सुपर स्प्लेंडर रंग काला चेसिस
9-मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस

पुलिस टीम –
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार
2-वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट
3-प्रभारी चौकी रेल उ0नि0 वीरेंद्र सिंह नेगी
4-प्रभारी चौकी बाजार उ0नि0आशीष नेगी
5-उप निरीक्षक विकास रावत
6-उप निरीक्षक केदार सिंह
7-अपर उप निरीक्षक गंभीर तोमर
8-अपर उ०नि० अनिल सैनी
9-का0699 दिनेश कुमार
10-का0514 मनोज डोभाल
11-का० हेमंत पुरोहित
12-का0329 नवीन क्षेत्री
13-का0861 संदीप कुमार
14-का01384 ताजवर चौहान
15-का042 संजय रावत।