ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी (नैनीताल) – हल्द्वानी में सोमवार को जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने काठगोदाम में जेसीबी चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त किया। जिला प्रशासन की पूरी टीम सोमवार को काठगोदाम पहुंची, इस दौरान उन्होंने कई अवैध अतिक्रमण को हटाया।
सिटी मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई ने बताया कि शहर में चौराहे वह सड़क चौड़ीकरण कार्य विगत 6 माह से किया जा रहा है इसी क्रम में अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अतिक्रमण न हटने पर आज प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटवाया है। 20 जनवरी तक लोक निर्माण विभाग को सड़क चौड़ीकरण व नवीनीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि राष्ट्रीय खेलों में आवागमन की सुविधा निर्वाद रूप से हो सके।

