हरिद्वार – ग्राम सोपुरी के ग्राम वासियों द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति गंगा नदी के तेज बहाव में फंसा हुआ है। इस सूचना पर बिना समय गवांये चौकी भिक्कमपुर व बाढ चौकी भिक्कमपुर से रैस्क्यू टीम को आपदा उपकरणों के मौके पर भेजा गया।

रैस्क्यू टीम द्वारा आपदा मित्र गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में फंसे युवक को लगभग 1 किमी दूरी तक रैस्क्यू कर गंगा नदी से सकुशल बाहर निकाल कर बचाया गया।

पुलिस टीम –
1-का0 गंगा सिह -कोतवाली लक्सर
2-का0 अजीत तोमर- बाढ चौकी भिक्कमपुर
3-एफ0एम0 बलदेव –बाढ चौकी भिक्कमपुर
4-अमित कुमार-आपदा मित्र गोताखोर
5- जसमोर सिह- आपदा मित्र गोताखोर
6-दीपक कुमार – आपदा मित्र गोताखोर
7-अजय कुमार- आपदा मित्र गोताखोर
8-अरविन्द कुमार- आपदा मित्र गोताखोर
9-सोनू कुमार- आपदा मित्र गोताखोर