ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हिमाचल प्रदेश में हो रही राजनैतिक उठापटक के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस इस समय देश में अस्तांचल की तरफ है। लिहाजा कांग्रेस में इस वक्त भगदड़ सी मची हुई है। कांग्रेस के अच्छे नेता भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। हिमाचल में भी कांग्रेस विधायक भाजपा के कामों से प्रभावित होकर उन्हें वोट दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी सुखद परिणाम सामने आ सकते हैं।

