हरिद्वार – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुंभ मेले को लेकर साधु संतों में जबरदस्त उत्साह है। धर्मनगरी हरिद्वार से निरंजनी अखाड़े के साधु संत आज प्रयागराज के लिए रवाना हुए। निरंजनी अखाड़े से सैकड़ो संत ढोल नगाड़ों के साथ अपना पूरा साजों सामान लेकर हर हर महादेव के उद्घोष के साथ प्रयागराज कुंभ के लिए रवाना हुए।
ये सभी संत प्रयागराज में साधुओं के लिए बनी छावनी में रहेंगे और कुंभ मेलों के शाही स्नान में स्नान करेंगे। निरंजनी अखाड़े के सचिव और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि 2025 का महाकुंभ भव्य होने जा रहा है। इस मेले में कई करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह 2019 का अर्ध कुंभ मेला भव्य ढंग से आयोजित हुआ था। उसी तरह 2025 का महाकुंभ मेला भी ऐतिहासिक बनेगा।

