हरिद्वार – प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर हरिद्वार भाजपा कार्यालय में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें योजना की सह प्रभारी और पश्चिम बंगाल की सांसद लॉकेट चैटर्जी ने भी शिरकत की। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।
पीएम विश्वकर्मा योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने को लेकर चर्चा की गई। संसद में हंगामा और सांसदों के निलंबन पर लॉकेट चैटर्जी का कहना है कि तीन राज्यों में करारी हार के बाद विपक्षी पार्टियों के सांसद खीज मिटाने के लिए संसद में हंगामा कर रहे हैं। इन सांसदों का मकसद सदन की कार्रवाई में बाधा खड़ी करना है। वहीं उन्होंने कहा कि हाल ही में आए विधानसभा चुनावों के नतीजों से इंडिया गठबंधन के भविष्य का अंदाजा भी लगाया जा सकता है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक सहसपुर सहदेव पुंडीर, विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, जिलाअध्यक्ष संदीप गोयल, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप चौधरी व प्रदेशभर से पार्टी के जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महामंत्री ओबीसी मोर्चे के जिला कार्यकारणी के सभी सदस्यो, पदाधिकारीयो ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

