हरिद्वार – लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच स्टार प्रचारकों के दौरे शुरू हो गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी और सचिन पायलट जैसे कई बड़े नेता उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करेंगे।

हरिद्वार पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस के सबसे बड़े स्टार प्रचारक कार्यकर्ता और जनता है। लेकिन फिर भी कई बड़े नेता उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करने आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है जबकि कोई भी पार्टी किसी धर्म की ठेकेदार नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म बहुत पुराना है, पार्टियां आएंगी जाएंगी लेकिन धर्म हमेशा चलता रहेगा। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में न जाने पर कुमारी शैलजा ने कहा कि भगवान सबके लिए समान है और वो बिना किसी के कहे कभी भी मंदिर जा सकते हैं।