ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी के वनभुलपुरा और इंदिरा नगर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर और बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आज उनके द्वारा 3 क्लिनिको पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनको सील किया गया है।

ऋचा सिंह ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे, छापेमारी की सूचना मिलते ही वह वहां से फरार हो गया। ड्रग इंस्पेक्टर और स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी में क्लीनिक की चेकिंग की गई, मौके पर एक्सपायरी दवाइयां पाई गई हैं, जगह को सील कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों और बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।