ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें सोशल मीडिया इस नॉट सेफ एक कहानी द्वारा मैसेज दिया गया। पर्यावरण जागरुकता को लेकर भी बच्चों की द्वारा कार्यक्रम किये गए।

क्वीनस सीनियर सेकेंडरी के प्रिंसिपल ने बताया कि वार्षिक उत्सव कार्यक्रम स्कूल के बच्चों के द्वारा ही किया जाता है और किसी भी बाहरी व्यक्ति को हायर नहीं किया गया है, हमारे ही स्कूल के बच्चों के द्वारा और टीचरों की मेहनत से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों के द्वारा विशेष रूप से प्रगति बच्ची की कहानी प्रस्तुत की गई जिसका उद्देश्य बच्चों को जागरूक करना और आगे ले जाना है।