हरिद्वार – 8 जनवरी को राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में सफारी वाहन का ट्रायल के दौरान हुए हादसे में राजाजी की लापता वार्डन आलोकि का शक्ति नहर से शव बरामद किया गया है।

पिछले 60 घंटे से चीला की शक्ति नहर मे सर्च अभियान चल रहा था। जिसके बाद एसडीआरफ को सफलता मिली है। हादसे के दौरान वाहन में 10 व्यक्ति सवार थे जिसमे एक रेंजर और डिप्टी रेंजर समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि वार्डन अलोकी के नहर मे गिरने के बाद से ही एसडीआरफ सर्च अभियान में जुटी थी।