शिवालिक नगर (हरिद्वार) – नगर पालिका शिवालिक नगर में अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने नगर पालिका कई क्षेत्रों का दौरा किया। कई स्थानो पर नुक्कड़ सभाएं की गई जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ जुटी।
नुक्कड़ सभाओ को सम्बोधित करते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि मैं अपने पूरे पाँच साल में पूरी पालिका में विकास की गंगा बहाई है, आज जितना प्यार जनता मुझको दे रही है मैं भी पूरे पाँच साल उसका कम से कम दो गुना वापस करूंगा। उन्होंने कहा कि अब जो कार्य रुका है उसका पूरा करना और इस पालिका को प्रदेश की नम्बर एक पालिक बनाना ही मेरा लक्ष्य है और हमारा बोर्ड बनते ही पहली बैठक में सभी रुके हुए कार्य को पास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश आज उन्नति और विकास के मार्ग पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम नगर पालिका में पूरे 6 साल रहे है पाँच साल कार्यकाल और एक बिना कार्यकाल पर एक एक पल हमने जनता को दिया है।
चुनाव मीडिया प्रभारी संजीव चौधरी ने कहा कि राजीव शर्मा व पूरे बोर्ड ने मिलकर नगर पालिका शिवालिक नगर का चहुमुखी विकास किया है। सुभाष नगर से लेकर नवोदय नगर तक विकास के नए नए आयाम खुले है।
नुक्कड़ सभाओ मे मुख्य रूप से सभासद प्रत्याशी कोशल देवी हरिओम चौहान अजय मलिक ज़िला महामंत्री आशुतोष शर्मा कैलाश भण्डारी मनीषा भण्डारी अंशुल शर्मा पंकज चौहान संदीप राठी मनोज शुक्ला आशीष झा रंजिता झा गौरव रोतेला रीना तोमर धर्मेंद्र विश्वनोई पुष्पेन्द्र गुप्ता अरविन्द कुमार सुनील त्यागी अविनाश रोहेला मेघराज सेनी अशोक शर्मा पवन सेनी सुधांशु कुमार नीतीश आदि सैकडो लोग उपस्थित रहे।

