ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल

हल्द्वानी – हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज वाहन फिटनेस सेंटर में औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर के औचक निरीक्षण से वहां के संचालक और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान कमिश्नर दीपक रावत के सामने फिटनेस सेंटर के कर्मचारी और संचालक उनके सवालों का ठीक तरह से जवाब नहीं दे सके, वहीं कई वाहन चालकों ने कमिश्नर दीपक रावत से वहां की व्यवस्था को लेकर शिकायत की। लोगों की शिकायतों को उन्होंने गंभीरता से लिया।

कमिश्नर दीपक रावत ने फिटनेस सेंटर की पिछले एक महीने का डाटा मांगा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो लोग इसके पीछे दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही इस मामले में अधिकारियों से भी कमिश्नर ने स्पष्टीकरण मांगा है।