हरिद्वार – हरिद्वार लालढांग क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलभराव की समस्या को लेकर सांकेतिक धरना दिया और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की।
कांग्रेस नेता गुरजीत लहरी ने कहा कि इस बार एक दिन की बारिश में लालढांग क्षेत्र में भयंकर जलभराव हो गया था। प्रशासन के अधिकारियों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया। हरिद्वार जिले का सबसे पिछड़ा क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां बिजली, पानी, सड़क शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो पाई है। उन्होंने चेतावनी दी है यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बाइट – गुरजीत लहरी, कांग्रेस नेता

