हरिद्वार – हरिद्वार के भाई चारा रेस्ट्रोरेंट पर आज रक़्तदान शिविर लगाया गया, ऋषिकेश एम्स और जॉलीग्रेंट की टीमो द्वारा सफलता पूर्वक रक़्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए सभी लोगों का हैल्थ चेकअप के साथ रक़्तदान किया गया। शिविर में 100 से अधिक यूनिट रक़्तदान किया गया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह ने भी सम्मिलित हो कर सबको प्रोत्साहित किया, वह रक़्तदान करने के लिए सभी को प्रेरणा के साथ साथ यह मैसेज दिया की रक्तदान से किसी दूसरे व्यक्ति की ज़िंदगी बचा सकते हैं, इसलिए सबको रक़्तदान अवश्य करना चाहिए।

