हरिद्वार – कावड़ मेले के दौरान पुलिस लगातार चेकिंग अभीयान चला रही है, इसी क्रम में आज कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम द्वारा कांवड़ मेले की सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने पाया कि एक युवक द्वारा सड़क किनारे टेंट लगाकर हुक्का बार संचालित किया जा रहा था।
मौके से पुलिस को विभिन्न प्रकार के हुक्का फ्लेवर और अन्य संबंधित सामग्री बरामद हुई। युवक को तत्काल हिरासत में लेकर नियम अनुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस ने सभी दुकानदारों, स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों से अनुरोध है कि ऐसा कोई भी सामान न बेचें या न परोसें जिससे कांवड़ियों या अन्य श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
यदि कोई व्यक्ति ऐसे अवैध कार्य में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

