हरिद्वार – हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के एक जवान की रेल से कटकर मौत हो गई। घटना बृहस्पतिवार सुबह साढ़े 9 बजे की है। हरिद्वार स्टेशन प्लेटफार्म के प्लेटफार्म नंबर एक से हुगली एक्सप्रेस के गुजरने के बाद रेलवे ट्रैक पर 40 वर्षीय अरविंद तोमर का शव मिला। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आरपीएफ कांस्टेबल बागपत जिले के रहने वाले थे और एक महीना पहले ही ट्रांसफर होकर हरिद्वार आए थे।
कांस्टेबल की मौत की वजह अभी साफ नहीं है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। मृतक कांस्टेबल की पत्नी भी आरपीएफ रुड़की में सिपाही के पद पर तैनात है।

