हरिद्वार – आगामी 22 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रविवार को SDM सदर अजयवीर सिंह के नेतृत्व में नगर निगम, सिंचाई विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने कांवड़ मेले के लिए सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान कुछ स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन का विरोध किया लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का काम जारी रखा।

एसडीएम अजयवीर सिंह ने कहा की कावड़ मेले के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ इसी क्षेत्र में होती है लिहाजा पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है।