हरिद्वार – बैरागी चौराहे पर ड्यूटी कर रहे प्लाटून कमांडर राजवीर नेगी आईआरबी 2 द्वारा सूचना दी गई की बैरागी पुल के पास तिरछा पुल के नीचे बेराज के बहाव में एक कावड़िया मुख्य धारा में बह रहा है, इस सूचना पर बैरागी घाट पर तैनात एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुंची और कावड़िया को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
टीम में विजय खारोला व सागर कुमार द्वारा सही सूझबूझ व पर्याप्त संसाधनों का प्रयोग करते हुए व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद शिव भक्तों एवं उच्च अधिकारियों द्वारा दोनों की प्रशंसा की गई। व्यक्ति अजीत सिंह यूपी निवासी बताया गया है।
टीम के सदस्यों के नाम
1 add. SI श्री दीपक मेहता
2 Ct. विजय खरोला
3 Ct. रमेश भट्ट
4 Ct. सागर कुमार

