हरिद्वार – ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शीतकालीन चारधाम यात्रा पूरा करके आज हरिद्वार पहुंचे। कुछ दिन पहले हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर गंगा पूजन के साथ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शीतकालीन यात्रा शुरू की थी और आज शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गंगा पूजन करके यात्रा का समापन किया।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने यात्रा से लौटने के बाद कहा कि शीतकालीन चारधाम यात्रा का बहुत अच्छा अनुभव रहा। सड़क स्वास्थ्य जैसी सभी सुविधाएं दुरुस्त हैं। उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा के दौरान अच्छे से चारों धामों के दर्शन हुए। उन्होंने कहा कि गर्मियों की तरह सर्दियों में भी चारधाम यात्रा निरंतर चलाना चाहिए, क्योंकि सालो भर भगवान की पूजा होती है, सिर्फ स्थान बदलता है। वहीं उन्होंने कहा कि यात्रा सालो भर चलेगी तो पहाड़ में रोजगार भी बढ़ेगा। शंकराचार्य ने कहा कि बहुत जल्द ही उनका एक प्रतिनिधि मण्डल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा। मुलाकात कर मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी कि गर्मियों की तरह सर्दियों में भी चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाए।