हरिद्वार – सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर 1949 से हर साल मनाया जाता है। यह भारतीय सशस्त्र सेना बलों के कर्मियों के कल्याण और शहीदों और वीर सेनानियों को समान्नित कर मनाया जाता है Iसशस्त्र सेना झंडा दिवस देश के नाम अपना जीवन बलिदान करने वाले पूर्व सैनिकों, युद्ध में वीर गति प्राप्त किए हुए सैनिकों की विधवाओं, शहीदों के परिवार जनों की देखभाल करने के लिए मदद सुनिश्चित करता है, और उनके प्रति हमारी प्रतिबद्धता और सम्मान का प्रतिक है। इसी भावना के तहत श्री सीमेंट लिमिटेड ने जिला सैनिक एवं पुनर्वास कल्याण कोष हरिद्वार को सहायता धन राशि प्रेषित की।
इस अवसर पर फैक्ट्री परिसर में कार्यरत भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया और फैक्ट्री परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक कामगार /विजिटर व स्टाफ के सदस्यों का स्वागत उनके सीना पर सशस्त्र झंडा दिवस का झंडा लगा कर और वाहनों पर सशस्त्र झंडा दिवस के स्टीकर लगा कर सैनिको और शहीदो को याद किया गया।
श्री सीमेंट लिमिटेड अपने नमन प्रोजेक्ट के तहत 100 से ज्यादा शहीद परिवारो को मकान बनाने के लिया राष्ट्रीय स्तर पर मुफ़त सीमेंट प्रदान कर राष्ट्रीयता की भावना का अनुकरणीय उदाहरण पेश कर चुकी हैI श्री सीमेंट लिमिटेड कि राष्ट्र के प्रति सोच एवं लक्सर मैं श्री फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा किया गया कार्य की सभी नागरिको द्वारा समय समय पर सराहना की जाती रही है।

