हरिद्वार – लक्सर और खानपुर क्षेत्र में सोलानी नदी का तटबंध टूटने की अफवाह पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी अजय सिंह ने ऐसी किसी भी बाढ़ की स्तिथि से इंकार किया। डीएम ने बताया कि सोलानी नदी से लक्सर खानपुर में कोई जलभराव की स्तिथि नहीं है। जलस्तर केवल गंगा नदी का बढ़। है। इसलिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ जल पुलिस की तैनाती की गई है।

वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आपदा में भय की स्तिथि जरूर पैदा हो जाती है। लेकिन सोलानी नदी का तटबंध टूटने की अफवाहों पर बिलकुल ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों की मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि डरने की कोई जरूरत नहीं है।

गौरतलब है कि एक महीना पहले सोलानी नदी का तटबंध टूटने के बाद लक्सर और खानपुर क्षेत्र में बाढ़ आई थी। और अब फिर एक बार नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद बंधा टूटने और बाढ़ आने की अफवाह फेल रही है। जो की बिलकुल गलत है। हरिद्वार के डीएम और एसएसपी ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील आमजन से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *