हरिद्वार – हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कांवड़ मेला के संबंध में एक अपील जारी की है। उन्होंने अपने अपील में कहा कि इन दिनों हिंदुओं की बड़ी धार्मिक यात्रा 11 से 23 जुलाई के बीच और उसके बाद भी पूरे सावन महीनें में जारी रहती है। कावड़ यात्रा के दौरान लाखों, करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु यात्रा में सम्मिलित होने आते हैं। हरिद्वार से जल लेकर अपने अपने पवित्र स्थान पर जलाभिषेक करते हैं। इस दौरान लायन आर्डर को बनाए रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता होती है।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में लगातार देखने में आ रहा है कि कुछ शरारती सोशल मीडिया पर अपने व्यूज, फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए किसी भी घटना की प्रमाणिकता को जाने बिना ही ऐसे ही पोस्ट किए जा रहे हैं इसकी वजह से कोई शांति व्यवस्था पर आंच आती है तो ऐसे पोस्ट करने और उसको शेयर करने वालों पर करवाई की जाएगी।
एसएसपी ने मीडियाकर्मियों और आम लोगों से भी अपील की है, कि जनपद के किसी भी घटना की वास्तविक कार्रवाई के बारे में आप जानना चाहते हैं तो सोशल मीडिया हरिद्वार सेल से जानकारी ले सकते हैं।

