हरिद्वार – हरिद्वार पुलिस और एसओजी की टीम ने 24 घंटे में एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम ऋतिक है और पेशे से राजमिस्त्री का काम करता है। दो दिन पहले रात के अंधेरे में आरोपी ने गन्ने से पीट-पीट कर देहरादून निवासी की हत्या करके फरार हो गया था। हरिद्वार पुलिस और एसओजी की टीम ने आरोपी को जनपद की सीमा से फरार होने से पहले ही दबोच लिया।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि तीन दिसंबर की रात को धनपुरा गांव के पास दोनों ने एक गन्ने के खेत में जाकर जमकर शराब पी। शराब के नशे में दोनों के बीच झगड़ा हो गया और नशे में आरोपी ने खेत से गन्ना तोड़ा और गन्ने से ही पीटकर महेंद्र को मौत के घाट उतार दिया था।

