हरिद्वार – डाक कांवड़िए बड़ी तादाद में जल लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने मेला क्षेत्र के सलेमपुर, बहादराबाद तिराहा, ख्याति ढाबा, टोल प्लाजा, हाईवे मार्ग, नगला इमरती एवं अन्य स्थानों का पुलिस अधिकारियों के साथ भौतिक निरीक्षण किया।

एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता कावड़ियों को सुरक्षित उनके गंतव्यों के लिए रवाना करना है, उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो इसके लिए पुलिस के तमाम अधिकारी और जवान दिन रात काम कर रहे हैं।

