हरिद्वार – हरिद्वार में 22 जुलाई से शुरू होने वाले विश्वप्रसिद्ध कांवड़ मेले की सभी तैयारियों में जिला पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है। एसएसपी मेला क्षेत्र का लगातार भ्रमण करके तैयारियों परख रहे हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि कांवड़ मेले के लिए करीब साढ़े पांच हजार पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी। कांवड मेले की सुरक्षा के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 14 सुपर जोन, 33 जोन और 161 सेक्टर बांटा गया है।

