ब्यूरो रिपोर्ट
हल्द्वानी (नैनीताल) – हल्द्वानी पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री और किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए
निकाय चुनाव से भागने का आरोप लगाया। तिलकराज बेहड़ ने कहा कि राज्य सरकार लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव को टालना चाहती है क्योंकि उसे पार्टी के अंदर गुटबाजी का डर है जिसकी वजह से लोकसभा चुनाव प्रभावित होगा और यही वजह है कि राज्य सरकार निकाय चुनाव और कॉपरेटिव चुनाव को डालने का प्रयास कर रही है।
तिलक राज बेहड़ ने कहा कि वर्तमान में भाजपा का जनाधार घट रहा है और कांग्रेस लगातार मांग करती आ रही है कि तय समय पर चुनाव किए जाएं और चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है।

