हरिद्वार – उत्तराखंड में भू कानून और मूल निवास की मांग को सैकड़ों लोगों ने आज रैली निकाली। स्वाभिमान रैली के माध्यम से आज सैकड़ों लोगों ने ऋषिकुल मैदान से लेकर हर की पौड़ी तक पैदल मार्च निकाला। रैली में शामिल सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि उत्तराखंड में मजबूत भू कानून बनने के साथ साथ मूल निवास जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि इन मांगों को लेकर राज्य के हर जिले में अलख जगाने का काम किया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्य के हित और उत्तराखंड की भूमि बचाने का प्रयास है। यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।

