हरिद्वार – हरिद्वार ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुधीर जोशी और सचिव पद पर नरेश कुमार चुने गए। नेहरू युवा केंद्र में सम्पन्न हुए चुनाव में 367 ट्रांसपोर्टरों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। विजयी हुए प्रत्याशियों ने यहां जश्न मनाया।

हरिद्वार में ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के चुनाव में मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जीते हुए प्रत्याशियों ने कहा की आगामी कांवड़ मेले में ट्रांसपोर्टरों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने की मांग रखी जायेगी।