ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – विपक्षी सांसदों के निलंबन मामले पर शुक्रवार को पूरे देश मे विपक्ष के नेताओ के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं उत्तराखंड कांग्रेस ने भी इस पूरे मामले को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। हल्द्वानी में विधायक सुमित ह्रदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने सांसदों के निलंबन पर एसडीएम कोर्ट पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा कि संसद में इस तरह का कृत्य बेहद निंदनीय है, जिसका वे विरोध करते हैं। वही उनका कहना है कि विपक्ष के सांसदों का निलंबन गलत है।

