हरिद्वार – जनपद में अपराध पर रोक एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन लगाम” के 1 जुलाई को थाना श्यामपुर को 112 से सूचना प्राप्त हुयी की ग्राम श्यामपुर अमात्रा होटल के पास कुछ लोगों में जमीनी कब्जे को लेकर आपस में विवाद हो रहा है। इस सूचना पर थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा तत्काल कारवाही करते हुए हे0का0 बृजमोहन सिंह, हो0गा0 विनोद कुमार तथा थाना कार्यालय से का0 अजय चौहान को तत्काल मौके पर पहुँचने हेतु तलब किया गया व मौके पर कुछ 11 व्यक्ति एक- दूसरे के साथ डण्डे व फावडें से मार पीट कर रहे थे। उपरोक्त सभी व्यक्तियों का उक्त जमीनी विवाद से कोई लेना- देना नहीं था। इससे यह प्रतीत होता है कि इन चारों द्वारा गाँव का माहौल खराब करने की नियत थी।
पुलिस द्वारा मौके पर ही इन सभी व्यक्तियों को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन यह लोग लडाई- झग़डा करने पर आमदा रहे। पुलिस द्वारा शान्ति भंग होने की आशंका को देखते हुए सभी अभियुक्तगणों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुये मौके से गिरफ्तार कर मेडिकल करवाया गया तथा अभियुक्तगणों का चालान अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस माननीय न्यायालय किया गया।
*थाना श्यामपुर पुलिस टीम-*
1.श्री नितेश शर्मा थानाध्यक्ष थाना श्यामपुर
2.हे0का0 चालक फिरासत हुसैन
3.हे0का0 196 बृजमोहन सिंह
4.का0 686 सुनील नेगी
5.का0 1359 अजय चौहान
6. हो0गा0 2312 विनोद कुमा

