हरिद्वार – हरिद्वार में कावड़ मेला शुरू होने में महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। शासन प्रशासन कावड़ मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए जुट गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी समीक्षा बैठक कर मेले की तैयारियों की जानकारी ली है, और जिला पुलिस प्रशासन को कई तरह के दिशा निर्देश भी दिया है।
वहीं हरिद्वार के व्यापारी भी कावड़ मेले को लेकर अपनी तैयारियों में जुटे हैं। कावड़ मेले के संदर्भ में हरिद्वार व्यापार मंडल द्वारा बैठक आयोजित की गई, जिसमें हरिद्वार के प्रत्येक व्यापार मंडल से उनके पदाधिकारी मौजूद रहे और कावड़ मेले के दौरान व्यापारियों को होने वाली दिक्कत पर विचार विमर्श किया गया। वहीं व्यापारियों का कहना है कि वह प्रशासन के साथ खड़े हैं।

