हरिद्वार – मंगलवार की रात थाना सिड़कुल क्षेत्रान्तर्गत अपने कमरे में काम कर रही युवती पर एक युवक द्वारा तमंचे से फायर किया गया था और मौके से फरार हो गया था। गंभीर रूप से घायल युवती के उपचार के सिड़कुल स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई तथा आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष सिड़कुल को निर्देशित करते हुए टैक्निकल सपोर्ट की जिम्मेदारी सीआईयू हरिद्वार को सौंपी।

युवती के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा-

जान से मारने की नियत से चलाई गई गोली लगने के चलते गंभीर रूप से घायल युवती के पिता ने 17 दिसंबर को दी गई शिकायत पर थाना सिड़कुल पर युवती के कथित प्रेमी के खिलाफ जान से मारने की नीयत से तमंचे से हमला करने के आरोप में मुकदमा अपराध संख्या 676 /2024 धारा 109 BNS पंजीकृत किया।

आरोपी युवक की तलाश में गंभीरता से जुटी थाना सिड़कुल पुलिस व सीआईयू हरिद्वार ने लगातार कई एंगलों पर काम करते हुए घायल युवती के परिजनों से जानकारी जुटाई तथा कड़ी मेहनत के साथ आरोपित को बीती रात ITC कंपनी के पीछे नदी पुल के पास से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। आरोपी युवक के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन कुछ समय से युवती का किसी अन्य से अफेयर चल रहा था जिस कारण वह आरोपी से कम बात करते हुए किनारा कर रही थी। आरोपी ने दोनों को ठिकाने लगाने का मन बनाया और 17 दिसंबर को दोनों को निपटाने के उद्देश्य से आया था लेकिन उस दिन कमरे में सिर्फ अपनी प्रेमिका के मिलने पर उसको गोली मार दी।

पुलिस टीम –
1 थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी
2 थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा
3 उ0नि0 ब्रह्म दत्त बिजलवान (चौकी प्रभारी चौकी कोर्ट)
4 कांस्टेबल हरि सिंह
5 कांस्टेबल रविंदर
6 सीआईयू टीम हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *