हरिद्वार – भारतीय सेना में तैनात अजय थलवाल द्वारा 17 जुलाई को थाना पथरी में शिकायती प्रार्थनापत्र देकर बताया कि अज्ञात लोगों ने उनके घर में रखे सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए हैं। शिकायत के मुताबिक थाना पथरी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। वहीं मुखबिर द्वारा दी गई सटीक सूचना पर 28 जुलाई को पुलिस टीम ने पहाड़ी बस्ती रेलवे ट्रैक से चार संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में चारों संदिग्ध द्वारा वारदात अंजाम देने की बात कबूलने पर उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए।

पुलिस टीम –

निहारिका सेमवाल – क्षेत्राधिकार लक्सर
1-रविंद्र कुमार – थानाध्यक्ष पथरी
2- उ.नि.राजेंद्र पंवार
3- उ.नि.नवीन चौहान
4- उ.नि. विपिन कुमार
5- म.उ.नि. शाहिदा परवीन
6- कां मुकेश चौहान
7- कां सुखविंदर
8- कां दीपक चौधरी
9- कां जितेंद्र पुंडीर
10-कां सुशील कुमार