हरिद्वार – आज पूरे उत्तराखंड में हरेला पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। तमाम सरकारी और गैर सरकारी विभागों द्वारा पेड़ पौधे लगाए गए।
हरिद्वार के बैरागी कैंप स्थित नगर वन में भी वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, डीएफओ वैभव कुमार सिंह के साथ ही विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान और रवि बहादुर ने अपने नाम से पौधे लगाए। इतना ही नहीं सभी लोगों ने इन पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी भी ली।

गौरतलब है कि नगर वन में आप अपने और अपने पूर्वजों की याद में पेड़ पौधे लगाए जाते हैं और उनकी देखरेख भी सुनिश्चित की जाती है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पेड़ पौधों से उन्हे बड़ा लगाव है इसलिए साढ़े चार करोड़ के बजट से नगर वन को विकसित किया जाएगा और आमजन भी यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।


