ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी (नैनिताल) – हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क में आज विजय दिवस मनाया गया, 1971 की लड़ाई में अपनी शहादत देने वाले वीर जवानों को याद करते हुए शहीद पार्क में बने शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन के साथ ही सैनिक कल्याण के अधिकारी और भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि 1971 में भारत-पाक के युद्ध में नैनीताल जिले से 15 जवान शहीद हुए थे। इस युद्ध में भारतीय जवानों की वीरता का लोहा पूरे विश्व ने माना। पाकिस्तान के 93000 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया, जो की एक विश्व रिकॉर्ड है, तभी बांग्लादेश की स्थापना 16 दिसंबर 1971 को हुई। वहीं शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित करते हुए सभी ने हाथ जोड़ नमन किया।

