ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – वन विभाग की टीम ने एक टाइगर को ट्रेंकुलाइज किया है, पकड़े गए बाघ को रानीबाग रैस्क्यू सेंटर भेजा गया है। नैनिताल जिले के ग्रामीण इलाके में पिछले 19 दिन के अंदर बाघ के हमले में लोगों की मौत हो चुकी है, बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की कई टीमें पिछले काफी दिनों से जंगलों की खाक छान रही थी। नैनीताल के अलचौना, पिनरो और मलवाताल में बाघ का आतंक चल रहा है।
वन विभाग को देर रात टाइगर की मूवमेंट की सूचना मिली जिसके बाद टीम जंगलिया गांव पहुंची और बाघ को ट्रेंकुलाइजर करने की योजना तैयार की गई। देर रात करीब एक बजे टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद टाइगर को ट्रेंकुलाइजर किया और रानीबाग रैस्क्यू सेंटर ले गयी है। वन विभाग ने बाघ के नमूने लिए हैं और एक्सपर्ट की टीम इस बात की जांच कर रही है कि पकड़ा गया बाघ ही आदमखोर है या नहीं, और जब तक यहां पता नहीं चल जाता तब तक ग्रामीणों से कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने सावधान और सतर्क रहने की अपील की है।

