ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – 20 जुलाई को हल्द्वानी में नुमाइश के दौरान हथियार से हमला करने वाले दो युवकों को एसओजी और स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि 20 जुलाई को नुमाइश के दौरान कुछ कहां सुनी हो गई थी, जिसके बाद हथियार से हमलावर करने के बाद आरोपी फरार हो गए थे, पुलिस ने सूचना के बाद मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की।

पुलिस ने 24 जुलाई को इन 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है। एसएसपी ने साफ तौर से कहा कि बाहर से आकर कोई भी व्यक्ति नैनीताल जिले में अपराधी घटनाओं को अंजाम देगा तो उसको किसी भी तरह से बक्सा नहीं जाएगा