हरिद्वार – उत्तराखण्ड वन विभाग के विभिन्न प्रभागों तथा कार्यालयों हेतु राज्य वन सेवा के अन्तर्गत स्वीकृत सहायक वन संरक्षक के पद रिक्त होने के दृष्टिगत निम्नलिखित सहायक वन संरक्षकों / प्रभारी सहायक वन संरक्षकों को उनके नाम के समक्ष कॉलम-3 में उल्लिखित पद / वर्तमान तैनाती स्थल से कॉलम – 4 में उल्लिखित पद / तैनाती स्थल पर स्थानान्तरित करते हुए सहायक वन संरक्षक / प्रभारी सहायक वन संरक्षक के पद पर एतदद्वारा तैनात किया जाता है –