हरिद्वार – हरिद्वार में कांवड मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। कावड़ मेले के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालित किये जाने हेतु 26 जुलाई से रोडवेज बसो हेतु अस्थाई बस अड्डे प्रारम्भ किये गये है। गढवाल व देहरादून की तरफ से आने वाली समस्त रोडवेज बस मोतीचूर पार्किंग तक आएंगे, लखनऊ, कुमाऊं एवं नजीबाबाद से आने वाले समस्त रोडवेज बसे नीलधारा पार्किंग तथा दिल्ली मुजफ्फनगर, सहारनपुर से आने वाले समस्त रोडवेज बसे ऋषिकुल मे खडी की जायेगी।

वहीं दिल्ली जाने के लिये ऋषिकुल पार्किंग से वाया नजीबाबाद, मीरापुर को भेजा जायेगा। तथा कांवड मेले की समाप्ति तक उपरोक्त अस्थाई पार्किंग से रोडवेज बसो का संचालन किया जायेगा। यह प्लान आज दोपहर से लागू हो गया है। आगे क्या है प्लान सुनिए