हरिद्वार – हरिद्वार से बीजेपी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आपदा को लेकर सरकार की कार्यशीली पर उठाए गए सवाल पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आपदा को लेकर कोई आंकलन नहीं किया जा सकता है।

हरीश रावत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में भी आपदों की स्थिति हमने देखी है, दूसरों पर उंगली उठाना बहुत आसान होता है लेकिन अपने गिरेबान में भी झांककर देखना चाहिए। उन्होंने कहा, वर्तमान में जहां भी आपदा से नुकसान हुआ है, सरकार और स्थानीय प्रशासन उसको तुरंत दुरुस्त करा कर मार्ग खोलने का काम कर रहा है।