हरिद्वार – पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार एक बार फिर ज्ञान, संस्कृति और साधना के संगम का साक्षी बनने जा रहा है। विश्वविद्यालय अपने द्वितीय दीक्षांत समारोह की भव्य तैयारियों में जुटा हुआ है, जो आगामी 2 नवम्बर 2025 को विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में प्रातः 10:30 बजे आयोजित होगा। इस अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगी और विद्यार्थियों को प्रेरणादायी दीक्षांत संबोधन देंगी। समारोह में पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वामी रामदेव तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण अपने मार्गदर्शन और सान्निध्य से समारोह की गरिमा बढ़ाएँगे।

इस पावन अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस समारोह में 54 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे, साथ ही 62 शोधार्थियों को पीएच.डी., 3 विद्वानों को डी.लिट. की उपाधि तथा 744 स्नातक एवं 615 परास्नातक विद्यार्थियों सहित कुल 1424 विद्यार्थियों को डिग्रियाँ प्रदान की जाएंगी। यह दीक्षांत समारोह न केवल विद्यार्थियों के लिए गर्व और उपलब्धि का क्षण होगा, बल्कि पतंजलि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक यात्रा का एक स्वर्णिम अध्याय भी सिद्ध होगा।
ज्ञान, योग और भारतीय संस्कृति के आदर्शों पर आधारित पतंजलि विश्वविद्यालय अपनी अकादमिक उत्कृष्टता और वैदिक परंपरा के समन्वय के लिए निरंतर अग्रसर है। द्वितीय दीक्षांत समारोह इसी दिशा में एक और प्रेरणादायी मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *