संवाददाता, हल्द्वानी

हल्द्वानी – जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के निर्देश पर हर महीने के पहले मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है। ताकि लोगों की समस्याओं का आसानी से समाधान किया जा सके। राशन कार्ड, बिजली सहित विभिन्न समस्याएं लेकर लोग तहसील दिवस में पहुंचे।

वही सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने बताया कि तहसील दिवस में आए लोगों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जो विभाग के अधिकारी यहां नहीं आए हैं उनसे स्पष्टीकरण के लिए जिला अधिकारी को अवगत कराया जायेगा।