Oplus_16908288

हरिद्वार – महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर ड्यूटी में तैनात पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को संयुक्त रूप से ब्रीफ करते हुए जिलाधिकारी, एसएपी व अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने अनुभव से उक्त VVIP प्रोग्राम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां व आदेश निर्देश दिए गए, जिससे कि समय से तैयारी ठीक कर दी जाए।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा बताया गया कि सभी ऑफिसर्स निर्धारित वर्दी में निर्धारित समय पर अपने ड्युटी एरिया में पहुंचकर सभी कर्मचारियों की मौजूदगी चैक करें और किसी भी कर्मचारी को ड्युटी के सम्बन्ध में शंका हो तो उसे मौके पर ही ब्रीफ करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यह ड्यूटी काफी महत्वपूर्ण है इसलिए चाहे कर्मचारी स्तर पर हो या अधिकारी स्तर पर हमें सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना है। ड्यूटी में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी लोग एक दूसरे से समन्वय बनाकर इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने से योगदान देंगे।

जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक ड्यूटीरत अधिकारी एवं कर्मचारी को अवगत कराया कि सभी लोग आपसी समन्वय बनाकर महत्वपूर्ण सूचनाओं का समय से आदान -प्रदान कर सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करवाना है किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो अपने लिंक ऑफिसर को तत्काल सूचित करवाएंगे l

Oplus_16908288

ब्रीफिंग में अपने संबोधन के दौरान पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा पूर्व में हुए वीवीआईपी मुवमेंट को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सभी प्वाइंट ये इंश्योर करें कि बिना चैकिंग कोई भी अन्दर प्रवेश नही करेगा। सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी प्वाइंट्स की “क्या करना है” की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए।

महामहिम राष्ट्रपति के जनपद आगमन पर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एवं वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही न हो सभी लोग बनाए गए रूट प्लान के अनुसार प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगेl

ब्रीफिंग के दौरान एसपी क्राइम द्वारा सभी ट्रैफिक कर्मियों को पंक्चुअल रहने और सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया, तथा फ्लीट मूवमेंट के समय सभी लोग एक दूसरे से कोऑर्डिनेशन बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में पास करवाना सुनिश्चित करेंगे l

उक्त ब्रीफिंग कार्यक्रम में एसएसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट सहित पुलिस मुख्यालय से आए अन्य अधिकारी एवं जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी अन्य अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित हुए।

ब्रीफिंग के दौरान दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

केवल एक पॉइंट पर खड़ा नहीं होना है बल्कि अपने चारों तरफ क्या हो रहा है इसकी जानकारी भी रहनी है।

अपना पहचान पत्र साथ में रखें। किसी भी प्रकार से अनावश्यक आपसी वार्ता या मोबाइल का प्रयोग न करेंl

कार्यक्रम समाप्त होने का आदेश जारी होने तक किसी भी दशा में ड्यूटी पॉइंट न छोड़ें।

कोई भी समस्या अथवा जानकारी के अभाव होने पर उक्त बिन्दु अपने उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाएं। मौके पर ही उसका समाधान किया जाए।

कार्यक्रम स्थल पर नियुक्त पुलिस फोर्स का ध्यान कार्यक्रम पर नहीं बल्कि उसके आस-पास क्या प्रतिक्रिया हो रही है उसे पर होना जरूरी है।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पास जारी किए गए हैं। बिना पास किसी भी प्रकार से प्रवेश बिल्कुल वर्जित रहेगा।

साफ़ सुथरी एवं रेगुलेशन के अनुसार वर्दी धारण करें।

समय से अपनी ड्यूटी पॉइंट कर पहुँच कर अपने ड्यूटी प्रभारी को अपनी ड्यूटी के आगमन की रिपोर्ट दें।

कोई असमंजस होने पर अपनी ड्यूटी को प्रभारी अधिकारी से भली भाँति समझ लें।

ड्यूटी स्थल पर पहुँचने पर अपने आसपास भली भांति चेक कर ले। किसी भी संदिग्ध गतिविधि लगने पर तत्काल अपने प्रभारी अधिकारी को सूचना दें।

वीवीआई मूवमेंट के दौरान वीआईपी की और न देखें बल्कि जानता की ओर रूख रखें और सतर्क रहें।

हरिद्वार का ट्रैफिक प्लान –

दिनांक 02.11.2025 को समय प्रातः 06ः00 बजे से हाईवे पर समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्ति तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

पतंजली विश्वविद्यालय मेन गेट से अन्दर परिसर तक समस्त वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

ब्वाईज मैस बैरियर से कार्यक्रम स्थल की ओर समस्त वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

कार्यक्रम में आये समस्त वीआईपी महानुभावों/प्रशासनिक अधिकारियों/पुलिस अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग आचार्यकुलम में रहेगी।

सामान्य पार्किंग व्यवस्था फ्लाईओवर के नीचे खाली स्थान/फेज-1 पर रहेगी।

डायवर्जन –

वीवीआईपी कार्यक्रम प्रारम्भ होने से 01 घण्टे पूर्व दिल्ली से आने वाले समस्त वाहनों को नगला इमरति से डायवर्ट कर लक्सर से कनखल से हरिद्वार भेजा जायेगा।

रूड़की से आने वाले समस्त वाहन पिरान कलियर से धनौरी होते हुए हरिद्वार आयेंगे।

हरिद्वार से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त वाहन पतंजली फ्लाईओवर की सर्विस लेन से होते हुए जायेंगे।

वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान पतंजली फ्लाईओवर पर बैरियर/ड्यूटी लगाकर समस्त प्रकार का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

पतंजली विश्व विद्यालय सर्विस लेन पर बैरियर/ड्यूटी लगाकर समस्त प्रकार का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

सल्फर मोड़ बहादराबाद से यदि कोई यातायात पतंजली की ओर आता है तो उसे शान्तरशाह चौकी से शान्तरशाह अन्दर सड़क मार्ग से पथरी रो-पुल से हरिद्वार भेजा जायेगा।

रायवाला से हरिद्वार की ओर आने वाला यातायात को सप्तऋषि से भारतमाता मंदिर से होते हुए पुराना ए0आर0टी0ओ0 चौक पर रोका जायेगा

नजीबाबाद/चण्डीचौक से ऋषिकेश की ओर जाने वाले यातायात को आनन्दवन समाधि सर्विस लेन कट से 200 मीटर पूर्व रोका जायेगा।

नजीबाबाद/चण्डी चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को अलकनन्दा सर्विस लेन कट से 200 मीटर पूर्व रोका जायेगा।

शंकराचार्य चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को गायत्रीलोक सर्विस लेन कट से डायवर्ट कर गुरूकुल कांगड़ी सर्विस लेन कट से 200 मीटर पूर्व रोका जायेगा।

गुरूकुल कांगड़ी से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को राईसमील तिराहा सर्विस लेन कट से डायवर्ट कर हरिलोक तिराहा सर्विस लेन कट से 200 मीटर पूर्व रोका जायेगा।

भगवानपुर से हरिद्वार/सिडकुल की ओर आनेे वाले यातायात को धनौरी से सुमननगर से होते हुए सिडकुल/हरिद्वार भेजा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *