ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल

हल्द्वानी – हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र से हरिद्वार कावड़ लेने जा रहे कांवड़ियों का भव्य स्वागत कर रवाना किया गया। इस दौरान कांवड़ियों के स्वागत में कौमी एकता की मिसाल भी देखने को मिली, हरिद्वार में कावड़ लेने जा रहे कावड़ियों के स्वागत में मुस्लिम समुदाय के लोग भी नजर आए। उन्होंने भी कावड़ियों को मिठाई खिलाकर उन्हें रवाना किया।

इस दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा कावड़ियों का ढोल नगाड़े के साथ स्वागत करते हुए कावड़ लेने जा रहे लोगों की विदाई की गई। बम बम भोले के जयकारों के साथ राजपुरा क्षेत्र से कावड़िए हरिद्वार के लिए रवाना हुए, ये कांवड़िए अब हरिद्वार से पैदल कावड़ लेकर एक सप्ताह बाद हल्द्वानी आएंगे।