हरिद्वार – हरिद्वार के शांतरशाह में नाबालिग के साथ रेप और हत्या प्रकरण में कांग्रेस प्रदेश की भाजपा सरकार को लगातार घेर रही है। आज महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस नेत्रियों ने हरिद्वार एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया।
बड़ी संख्या में इकट्ठा हुई महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का कहना है कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। लेकिन प्रदेश सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने शांतरशाह प्रकरण के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

